Crime In Police Station: थाना परिसर में महफिल -ए- शराब और शबाब, एसपी ने थानेदार समेत 3 को नाप दिया

थाना परिसर में नर्तकियों को बुलाकर डांस और शराब पार्टियां आयोजित की गई थी। छापेमारी कर तीन थानेदार समेत तीन वर्दीधारियों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

Chapra SP
थानें में महफिल-ए- शराब, शबाब- फोटो : Social Media

Crime In Police Station: जिन कन्धों पर बिहार में शराबबंदी को लागू करने की जिम्मेदारी है, वहीं कंधे डांसरों के साथ  शराब पीकर थाने में रंगरेलिया मनाते हिरासत में लिए गए है। यह सनसनीखेज मामला मशरख उत्पाद थाना परिसर सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर थाना परिसर से 5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार शामिल हैं।

शराब पीने की पुष्टि

छापेमारी के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए कर्मियों का वैज्ञानिक परीक्षण करवाया, जिसमें कुंदन कुमार और संतोष कुमार के शराब पीने की पुष्टि हुई है। घटना के संबंध में मशरक थाना में कांड संख्या-21/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार, थाना परिसर में पहले भी नर्तकियों को बुलाकर डांस और शराब पार्टियां आयोजित की जाती थीं। पुलिस के अनुसार, यह घटना एक गंभीर उल्लंघन है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सारण पुलिस की सख्ती

सारण जिला पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों में शामिल अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी दें ताकि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।सारण पुलिस ने यह भी कहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज

Editor's Picks