Bihar Crime: कैमूर में बदमाशों का आतंक, सब्जी विक्रेता से 50 हजार की नकदी छीनी, बेटे के साथ की मारपीट

पांच हथियारबंद बदमाशों ने स्थानीय सब्जी विक्रेता पर हमला कर 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली और उनके बेटे के साथ भी मारपीट की।

कैमूर में बदमाशों का आतंक- फोटो : reporter

Bihar Crime: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार में एक डरावनी घटना घटी। पांच हथियारबंद बदमाशों ने स्थानीय सब्जी विक्रेता ईश्वर जायसवाल पर हमला कर 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली और उनके बेटे के साथ भी मारपीट की।

पीड़ित दुकानदार ईश्वर जायसवाल ने बताया कि कुछ लोग उनकी दुकान पर आए और सौ रुपये मांगने लगे। जब उन्होंने मना किया, तो बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की और नगदी लेकर फरार हो गए। जायसवाल ने कहा कि दो बदमाश स्थानीय निवासी थे, जबकि बाकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि वे आरोपियों की शीघ्र पहचान कर कार्रवाई करेंगे।

स्थानीय मुखिया संजय मल्होत्रा ने थानाध्यक्ष से मांग की है कि पीड़ित दुकानदार को उचित न्याय और सुरक्षा मिले। इस घटना से बाजार और आसपास के इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल है। लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

दुर्गावती पुलिस ने बताया कि आवेदन मिल चुका है, और मामले की गहन जांच चल रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों को जल्दी पकड़ा जा सके।

रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी