Bihar News : मिठाई के नाम पर हो रही शराब तस्करी, पटना में तस्करों का काला कारनामा उजागर, शराबबंदी को अजीबोगरीब तरीके से लगा रहे थे चूना
बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी है लेकिन शराब तस्करी आज तक बंद नहीं हुई है. यहाँ तक की शराब तस्करों द्वारा अब मिठाई की होम डिलेवरी के नाम पर शराब की तस्करी की जा रही है. ऐसा ही मामला पटना में उजागर हुआ है.
![Liquor smuggling Liquor smuggling](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025125521-0-b8e6e916-1f84-4d59-a61f-d29eca83ae6a-2025125521.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Bihar News : बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी का काला खेल लगातार चलते रहता है. शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे इस्तेमाल करते हैं जो किसी के भी होश उड़ा दें. तस्करी का ऐसा ही एक मामला पटना में सामने आया है जिसमें शराब तस्करी के लिए मिठाई का सहारा लिया गया. पुलिस ने मिठाई के नाम पर हो रही शराब तस्करी के काले कारनामे का खुलासा किया है.
मिठाई बेचने के आड़ में हो रही शराब तस्करी का यह मामला पटना के दीदारगंज थाना का है. यहां बाकायदा मिठाई के डब्बे में शराब की होम डिलवरी हो रही थी. पुलिस ने अब शराब और तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
पुलिस के अनुसार मिठाई बेचने के आड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा था.बिहार मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम को ऐसे तस्करों पर कार्रवाई करने ने बड़ी सफलता मिली है. मामला पटना के दीदारगंज थाना का है. यहां होम डिलिवरी की गुप्त सूचना पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब के कारोबारी दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक झोपड़पट्टी नुमा मिठाई की दुकान में शराब का कारोबार कर रहा है.
पुलिस ने उक्त दुकान में छापेमारी कर दुकानदार सुदामा कुमार को अवैध शराब होम डिलिवरी करने के मामले में गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में मिठाई के डिब्बे में होम डिलिवरी के लिए रखे अंग्रेजी अवैध शराब की बरामदगी हुई है. फिलहाल गिरफ्तार मिठाई दुकानदार पर आगे की करवाई जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट