Bihar Crime:महिला पर दरवाजे पर चढ़कर लात-घूंसे से हमला, घायल होकर अस्पताल में भर्ती
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले में जमीनी विवाद लगातार भयावह रूप लेने लगा है। पड़ोसियों ने विवाद के चलते एक महिला को बेरहमी से पीट डाला। ...
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले में जमीनी विवाद लगातार भयावह रूप लेने लगा है। औराई थाना क्षेत्र के देवकुली गांव वार्ड नंबर 02 में रविवार दोपहर लगभग 12 बजे ऐसा ही कृत्य सामने आया, जिसमें पड़ोसियों ने विवाद के चलते एक महिला को बेरहमी से पीट डाला। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला सुनीता देवी के निजी जमीन में लगे पेड़ को पड़ोसियों ने बिना अनुमति काट दिया। विरोध करने पर उन्होंने महिला पर दरवाजे पर चढ़कर लात-घूंसे बरसाए, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद महिला के पति जामुन मांझी ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, औराई, इलाज के लिए पहुंचाया। घायल महिला ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने पड़ोसी दिनेश माझी, हरेंद्र माझी और सावित्री देवी को आरोपित किया है।
सुनीता देवी के आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि यह पेड़ उनके हिस्से की जमीन में लगा था, लेकिन पड़ोसियों ने बिना अनुमति काट दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने अंधाधुंध मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह जमीनी विवाद किसी साधारण बहस से आगे बढ़कर हिंसक संघर्ष का रूप ले चुका है।
मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद की समस्याओं को लेकर प्रत्येक शनिवार अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की हिंसक वारदातें लगातार सामने आ रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। अब यह देखने वाली बात होगी कि पुलिस आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है या विवाद के निपटान के लिए किसी अन्य उपाय का सहारा लेती है। स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं और मांग कर रहे हैं कि कानून अपने पूरे बल के साथ काम करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा