Airport News: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला, जानिए रद्द हुए विमानों को लेकर क्या कहा...

Airport News: भारत पाकिस्तान के बीच अब हालत सामान्य हो रहे हैं। इसी बीच जो एयरपोर्ट बंद किए गए थे उन्हें दोबारा शुरु करने का ऐलान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा लिया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर....

Airport Authority of India- फोटो : social media

Airport News:  भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच भारत के 32 एयरपोर्ट्स को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था। हालांकि अब स्थित सामान्य होते ही सभी एयरपोर्ट को दोबारा चालू कर दिया गया है। इस जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के द्वारा दी गई है। दरअसल, मिली जानकारी अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण अस्थायी रूप से बंद किए गए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट्स को तत्काल प्रभाव से फिर से खोल दिया गया है। इसके साथ ही 25 एयर रूट्स को भी फिर से शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में एक नोटम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जारी किया नोटिस

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य एविएशन नियामकों ने पहले 9 से 15 मई तक के लिए इन हवाई अड्डों को सुरक्षा और परिचालन कारणों से बंद करने का निर्णय लिया था। अब स्थिति में सुधार और भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की आपसी समझ बनने के बाद यह फैसला लिया गया है। बंद किए गए प्रमुख एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, शिमला, धर्मशाला, पटियाला और भुंतर शामिल थे। वहीं, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एयरबेस जैसे जैसलमेर, जोधपुर, लेह, पठानकोट, जम्मू, जामनगर और भुज भी अस्थायी रूप से बंद किए गए थे।

फिर से खुले 32 एयरपोर्ट्स 

आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई एयरपोर्ट को एक बार फिर खोल दिया गया है। इन एयरपोर्ट से अब अपने समय से विमान उड़ान भरेंगे। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, "बदलती परिस्थितियों और हवाई क्षेत्र की गतिशील स्थितियों के मद्देनजर, 32 हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ान संचालन को 15 मई 2025 को 05:29 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से #नागरिक विमानों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से चालू हैं। इन हवाई अड्डों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से सीधे #फ्लाइटस्टेटस की जाँच करके अपडेट रहें और नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक एयरलाइन वेबसाइटों की निगरानी करें"।

क्यों रोका गया था हवाई सेवा 

7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। अब सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर बनी सहमति के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं। जिसके बाद सभी बंद एयरपोर्ट को खोल दिया गया है।