Bihar Assembly Election 2025:बिहार कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद चौथी बार पटना पहुंचे कृष्णा अल्लावरु, चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान
Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद कृष्णा अल्लावरु चौथी बार पटना पहुंचे। ...

Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद कृष्णा अल्लावरु चौथी बार पटना पहुंचे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने चौथी बार बिहार का दौरा किया है। पटना हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद कृष्णा अल्लावरु ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि "हम चुनाव के लिए जनता की एक मजबूत टीम तैयार करेंगे।"
कृष्णा अल्लावरु ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है। पिछले 20 वर्षों में कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। यदि वे अब जनता से वोट मांगने जा रहे हैं, तो जनता को उनसे यह पूछना चाहिए कि उन्होंने इन 20 वर्षों में क्या किया है?
उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि यह निर्णय निशांत और नीतीश कुमार का है।तेज प्रताप यादव के बयान की निशांत अगर राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय जनता दल में शामिल किया जाएगा, पर अल्लावरु ने कहा कि इस विषय पर तेज प्रताप से पूछें, यह मेरा मामला नहीं है।NDA में मतभेद और मुख्यमंत्री के चेहरे के प्रश्न पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि यह नीतीश कुमार और बीजेपी का मामला है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
वहीं कांग्रेस प्रभारी ने बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर गंभीर प्रश्न उठाते हुए कहा कि इस सरकार में आपराधिक छवि और हिस्ट्रीशीटर व्यक्तियों को मंत्री बनाया गया है। ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करके सरकार आखिर किसके लिए चलाई जा रही है? यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है।
पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, बिहार कांग्रेस के लिए पुरानी जगह है. सबके साथ मिलकर आज कांग्रेस को फिर से मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है. मजबूती से काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे.
रिपोर्ट- अभिजीत सिंह