Bihar Politics: तेजस्वी यादव को मिला चिराग पासवान का समर्थन, सरकार बनते ही करेंगे ये काम, टेंशन में CM नीतीश !
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का समर्थन किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के पासी समाज को दिए गए बयानों का समर्थन करते हुए कहा है कि अगर सरकार बनती है तो ये काम जरुर होगा।

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिन पासी समाज के लिए ताड़ी व्यवसाय पर प्रतिबंध हटाने की वकालत की थी। तेजस्वी यादव के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी समर्थन जताया और कहा कि "मेरी पार्टी 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' हमेशा से इस मुद्दे को उठाती रही है। ताड़ी और नीरा को कभी भी अल्कोहल के श्रेणी में नहीं रखा जा सकता, क्योंकि यह एक प्राकृतिक पदार्थ है।" उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो पासी समुदाय की मांगों को पूरा किया जाएगा और ताड़ी व्यवसाय पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर विचार होगा। चिराग ने कहा कि वो पासी समाज के परेशानियों को समझते हैं और वो उस समाज के लोगों के हित में फैसला करेंगे।
तेजस्वी यादव हटाएंगे ताड़ी बेचने पर पाबंदी
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पासी समाज के लिए घोषणा करते हुए कहा कि, हमारी सरकार बनने पर पासी भाइयों की आजीविका के लिए प्राकृतिक पेय पदार्थ “ताड़ी” बेचने पर पाबंदी को बिहार निषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम-𝟐𝟎𝟏𝟔 से बाहर कर देंगे। शराबबंदी क़ानून के तहत अब तक लगभग 𝟏𝟐 लाख 𝟖𝟎 हज़ार लोगों को जेल भेजा गया है जिसमें 𝟗𝟖-𝟗𝟗% लोग दलित और अतिपिछड़े वर्गों के है। इस कानून की आड़ में 𝐍𝐃𝐀 सरकार द्वारा ग़रीबों को अत्यधिक परेशान किया गया है। दलित और पासी समाज की एक बड़ी आबादी का शारीरिक, सामाजिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि, ताड़ी बंद होने से पासी समाज के सामने आजीविका का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था, अब तक जैसे तैसे उन्होंने जीवन यापन किया लेकिन अब गरीबी के कारण जीना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार ने पासी भाइयों के लिए नीरा शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन इस सरकार ने उसे भी विफल कर दिया है इसलिए ताड़ी शुरू करना अत्यावश्क है।
औरंगजेब विवाद पर चिराग पासवान का बयान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने औरंगजेब विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इन दलों पर हिंदू-मुसलमान और बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाया। औरंगजेब पर चल रही बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा, "इतिहास गवाह है कि औरंगजेब के अपने परिवार के साथ भी अच्छे संबंध नहीं थे। उनके शासनकाल में किस तरह की घटनाएं घटीं और किस प्रकार की नीतियां अपनाई गईं, यह सभी को पता है।" उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल केवल हिंदू-मुस्लिम के आधार पर समाज को बांटने का काम करते हैं और अपनी राजनीति चमकाने के लिए तुष्टीकरण की नीति अपनाते हैं। चिराग ने कहा, "RJD, SP और कांग्रेस का सेक्युलरिज्म केवल एक धर्म के लोगों के हितों की रक्षा करता है और उनकी गलतियों को छिपाने का काम करता है।"
हिंदू आस्था का सम्मान करें तो...
चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि अगर कोई किसी बड़े हिंदू समुदाय की आस्था का सम्मान करता है, तो उसे सांप्रदायिक करार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद, उत्तर प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति के जरिए देश और समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जब सपा नेता के विवादित बयान और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर सवाल किया गया तो चिराग पासवान ने कहा, "अगर कोई कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब यह नहीं कि कोई कुछ भी बोले और लोग खामोश रहें।"
ऐसी घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक
हालांकि, जब JDU नेता खालिद अनवर ने सपा नेता के बयान का समर्थन किया तो चिराग ने इससे किनारा कर लिया और कहा, "कौन समर्थन कर रहा है, यह मायने नहीं रखता। लेकिन जो भी पढ़ा-लिखा व्यक्ति सही इतिहास जानता है, वह इस तरह की बातों का समर्थन नहीं कर सकता।" वहीं बिहारशरीफ में एक महिला के पैर में कील ठोंककर हत्या किए जाने की घटना पर भी चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "इस तरह की घटनाएं समाज के लिए बेहद शर्मनाक हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी इस तरह की अमानवीय घटनाएं हो रही हैं। मेरी सरकार इस पर सख्त कदम उठाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।"
हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट