रजनीकांत की फिल्म कबाली के निर्माता का गोवा में मिला शव, सामने आई मौत की बड़ी वजह

सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली के निर्माता का शव बरामद किया गयाहै। पुलिस ने मौत की वजह आत्महत्या बताई है। वहीं निर्माता के करीबियों ने मौत की वजह भी बताई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रजनीकांत की फिल्म कबाली के निर्माता का गोवा में मिला शव, सामने आई मौत की बड़ी वजह

N4N DESK - साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली के निर्माता  केपी चौधरी उर्फ सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव गोवा से बरामद किया है। 

उनके करीबियों ने बताया कि वह खम्मम  जिले के रहनेवाले थे। कुछ समय पहले उन्हें कोकिन रखने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह परेशान चल रहे थे। इसके अलावा आर्थिक समस्या को भी कारण बताया गया।

2023 में पास में मिला था 93 ग्राम कोकिन

केपी चौधरी ने 2016 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे तेलुगु फिल्म कबाली के निर्माता थे। 2023 में उन्हें साइबराबाद पुलिस ने 93 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस को पता चला कि चौधरी के ग्राहक कथित तौर पर फिल्म जगत से जुड़े हुए थे, जिनमें तेलुगू और तमिल फिल्म उद्योगों के अभिनेता और अभिनेत्रियां व व्यापारिक जगत के लोग भी शामिल थे।

फिल्म निर्माता ने कथित तौर पर नाइजीरियाई नागरिक पेटिट एबुजर से गांजा खरीदा था और इसका इस्तेमाल खुद के उपभोग और अपने गिरोहों में सप्लाई के लिए कर रहा था। 

गोवा में बसने वाले चौधरी ने वहां एक क्लब शुरू किया। हालांकि, उनका कारोबार डूब गया। वह अन्य फिल्मों के वितरक भी थे। हालांकि उन्हें घाटा हुआ, लेकिन चौधरी ने इंडस्ट्री में मशहूर हस्तियों के साथ अच्छे संबंध बनाए। आज उनका शव पाया गया। पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि उन्होंने आत्महत्या की है।


Editor's Picks