रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कमेंट पर आलोचना तेज, बॉलीवुड लेखक मनोज मुंतशिर ने की कार्रवाई की मांग
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के अभद्र कमेंट पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मनोज मुंतशिर ने इसे लेकर कार्रवाई की मांग की है और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

Ranveer allahbadia controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा किया गया एक विवादित कमेंट तेजी से चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कमेंट की जमकर आलोचना की, जिसमें कॉमेडियन समय रैना भी लपेटे में आ गए। इस विवाद ने तब और तूल पकड़ लिया जब गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मनोज मुंतशिर ने वीडियो शेयर कर की कार्रवाई की मांग
मनोज मुंतशिर ने 10 फरवरी की सुबह अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रणवीर के अभद्र सवाल का वीडियो शेयर करते हुए इसे मानवता के गिरते स्तर का प्रतीक बताया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस अब हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं।"
उन्होंने माता-पिता को चेतावनी देते हुए कहा कि यह हमारे बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा है, और उन्हें समय रहते सचेत होना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को टैग कर रणवीर और समय रैना के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि अगर अब आवाज़ नहीं उठाई गई, तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियाँ भुगतेंगी।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने कहा, "बिलकुल सही बोल रहे हैं भैया।" जबकि दूसरे ने लिखा, "10 साल पहले AIB के शो पर जो अश्लीलता परोसी गई थी, उसका विरोध अगर उस वक्त होता, तो आज यह स्थिति नहीं होती।"
लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे कंटेंट को मिलियन व्यूज़ मिलना दुखद और चिंताजनक है। इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर भारी बहस छिड़ी हुई है और लोग इस प्रकार के असंवेदनशील और अश्लील कॉन्टेंट का कड़ा विरोध कर रहे हैं।