बिहटा एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट...12 हजार फुट का होगा रनवे, जानें कहां पहुंचा कार्य

बिहटा एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट...12 हजार फुट का होगा रनवे, जानें कहां पहुंचा कार्य

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बिहटा हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिविल विमानन निदेशालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। रनवे के विस्तार के लिए 190.50 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई गई, जिसके लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। इस टीम को दो सप्ताह में जमीन की उपलब्धता पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इस टीम में टीम में अपर समाहर्ता, सहायक महाप्रबंधक भूमि प्रबंधन, पटना हवाई अड्डा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दानापुर डीसीएलआर, बिहटा सीओ व नगर कार्यपालक शामिल हैं।


बढ़ेगी रनवे की लंबाई: टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य समय पर शुरू हो जाएगा। इसके लिए नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया व अन्य कार्य शुरू कर दिए गए हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन इसके लिए पूरा सहयोग करेगा। रनवे की लंबाई 8 हजार फीट से बढ़ाकर 12 हजार फीट की जानी है। इसके लिए 400 मीटर लंबी व 1500 मीटर चौड़ी जमीन की जरूरत है। इस कार्य के लिए 190.50 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है।


भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य की प्रगति: विशंभरपुर मौजा में आठ एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है। 28 सितंबर को अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है, और प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई के बाद दिसंबर माह तक भूमि का कब्जा दिया जाएगा। डीएम ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि पूर्व में ही 108 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है, और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण जल्द शुरू होगा। निर्माण कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया और अन्य व्यवस्थाएँ प्रारंभ कर दी गई हैं।


सड़क और बिजली व्यवस्था पर फोकस: बिहटा सिविल एन्क्लेव तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एनएच-922 से प्रस्तावित छह-लेन एप्रोच रोड बनाने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही, 108 एकड़ भूमि से गुजरने वाली एचटी लाइन को शिफ्ट करने का निर्देश भी दिया गया है। विशंभरपुर गांव में सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होगा ताकि निर्माण कार्यों में कोई बाधा न आए। नगर परिषद बिहटा को जल निकासी व्यवस्था को सुधारने का भी निर्देश दिया गया है ताकि हवाई अड्डे के आसपास किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न न हों।

Editor's Picks