Teacher News: मुझसे शादी करोगी.... स्कूल स्टाफ के सामने शिक्षिका को किया प्रपोज, इनकार करने पर चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट

Teacher News: सनकी आशिक ने पहली महिला शिक्षक को शादी के लिए प्रपोज किया। शिक्षिका ने सबके सामने इनकार कर दिया जिससे नाराज सनकी आशिक ने चाकू गोदकर महिला को मौत के घाट उतार दिया।

crime news
murder of female teacher- फोटो : प्रतिकात्मक

Teacher News:  तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी...  ऐसा माना जाता है कि प्यार में पड़ा इंसान अपनी सोचने समझे की समक्षता को खो देता है। जिससे वो प्रेम करता है उसे हर कीमत पर पाना चाहता है। यदि उसकी प्रेमिका शादी से इनकार कर दे तो वो खौफनाक कदम उठा लेते हैं। प्रेमिका के इनकार से आहत आशिक या तो अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है या फिर प्रेमिका को मौत के घाट उतार देता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला फिर सामने आया है। जहां महिला टीचर ने जब सनकी आशिक को शादी से इनकार किया तो प्रेमी ने स्कूल परिसर में ही शिक्षिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। 

स्कूल परिसर में उतारा मौत के घाट

दरअसल, यह मामला तमिलनाडु के तंजावुर जिले के मल्लीपट्टिनम स्थित सरकारी स्कूल की है। सनकी आशिक ने सरेआम स्कूल परिसर में शिक्षिका की हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वो घटना स्थल पर पहुंची। आनन फानन में शिक्षिका को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

स्टाफ रुम में चाकू से किया कई वार

बताया जा रहा है कि आरोपी आशिक ने स्कूल के स्टाफ कक्ष में शिक्षिका पर उनके सहकर्मियों के सामने कई बार चाकू से वार किया। घटना के बाद स्कूल परिसर में सनसनी फैल गया। पुलिस ने मामले की जांच करने पर प्रथम दृष्टया निजी कारण होने की बात कह रही है। पुलिस ने कहा कि शिक्षिका पर हुए जानलेवा हमले के पीछे निजी कारण हो सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।   


शिक्षा मंत्री ने की निंदा

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मल्लीपट्टनम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रमानी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। 

Editor's Picks