बांका में कुएं में गिरकर 13 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बांका में कुएं में गिरकर 13 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BANKA : बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के लौंगांय गांव के महादलित टोला में कुँआ में गिरने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची लौंगांय गांव निवासी कनकु हरिजन की पुत्री स्वीटी कुमारी है। मृतक के परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची गांव के ही लखन हरिजन का घर के समीप अवस्थित कुँआ पर स्नान करने गई थी। 

काफी देर तक जब बच्ची घर वापस नहीं लौटी तो उनके परिजन कुँआ के समीप बच्ची की खोजबीन करने चले गए। जब बच्ची के परिजन कुँआ में झांककर देखा तो कुँऐं में ही बच्ची औंधी मुँह पड़ी हुई थी। परिजनो ने शोर मचाया तो काफी संख्या में ग्रामीण कुँआ के समीप इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों की मदद से बच्ची को कुँआ से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। 

बच्ची की मौत का सूचना पर मृतक बच्ची के परिजनो में कोहराम मच गया। बच्ची की मां समेत अन्य परिजनों का करूण रूदन देखकर मौजूद ग्रामीणो की भी आँखे नम हो गई। ग्रामीणो के द्वारा घटना की सूचना थाने में दिया गया। सूचना मिलते ही दारोगा राहुल कुमार, आकाश आर्यन पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजनो के बयान पर युडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट

Editor's Picks