तेज प्रताप की शादी में जुटेंगे 25 हजार मेहमान, खर्चीली शादियों पर इनकम टैक्स की नजर

PATNA : लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव का शादी की खूब चर्चा है। 12 मई को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में भव्य विवाह समारोह की तैयारी चल रही है। अनुमान है कि करीब 25 हजार मेहमान इस शादी समारोह में शामिल होंगे। लालू प्रसाद के गांव फुलवरिया से गोतिया-पट्टीदार समेत देश भर से लोग इस समारोह में शामिल होंगे। तेज प्रताप की बारात वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में ही जाएगी। इस लिए यहां खास सजावट की जा रही है। तेज प्रताप की बारात राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड से निकल कर बेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी। इस विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए हर तरह से तैयारियां की जा रही हैं।
इस बीच आयकर विभाग खर्चीली और शान-शौकत वाली शादियों का गोपनीय आकलन कर रहा है। आयकर की टीम विवाहस्थलों का मुआयना कर खर्च का ब्योरा जुटा रही है। इस ब्योरा के आधार पर दूल्हे, दूल्हे के पिता या लड़की के पिता और उनके अन्य परिजनों के आयकर रिटर्न का अध्ययन किया जा रहा है। दोनों के मिलान के बाद यह तय किया जाएगा कि शादी में किया जाने वाला खर्च संबंधित व्यक्त की हैसियत के मुताबिक है कि नहीं। कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी वास्तविक आय को छिपा कर या अपनी अमदनी कम दिखा कर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं। यह सब टैक्स चोरी करने के लिए किया जाता है। अगर टैक्स चोरी का मामला सामने आता है तो आयकर विभाग उन पर कार्रवाई करेगा।
हाल के दिनों में पटना में कई शाही शादियां हुई हैं। स्टेटस दिखाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया है। ये शादियां महंगे होटलों और रिसॉर्ट में हुई हैं। आयकर विभाग ने इन शादियों का ब्योरा जुटा लिया है। इनसे पूछताछ की तैयारी चल रही है। आयकर विभाग का यह ऑपरेशन बिल्कुल गोपनीय है। किन-किन लोगों से पूछताछ की तैयारी चल रही है, इसको सार्वजनिक नहीं किया है।