गोपालगंज में स्कॉर्पियो की सर्विसिंग करा रहे कारोबारी को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
GOPALGANJ : भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहा में गैरेज पर अपनी स्कॉर्पियो की सर्विसिंग करा रहे अधेड़ को बाइक से आए तीन अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल थाने के नोनिया छापर गांव के अरविंद कुमार सिंह हैं। रेफरल अस्पताल भोरे के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।
उधर डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दिया है। बताया जाता है कि अरविंद कुमार सिंह खजुरहा में स्थित आजाद गैरेज पर अपनी स्कॉर्पियो की सर्विसिंग करा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक से तीन अपराधी पहुंचे और गाड़ी चला रहा युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि शेष दो ने नीचे उतर कर नजदीक से उनपर गोली चला दी।
आसपास के लोग तत्काल उन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफर अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल और रेफरल अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। घटना स्थल ने पुलिस ने एक खोखा और एक कारतूस बरामद भी किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन गुप्ता स्वयं भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किए। उन्होंने बताया जाता है कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अरविंद कुमार सिंह भोरे के बड़े व्यवसायी रहे स्वर्गीय रामाश्रय सिंह कुशवाहा के निकट रिश्तेदार हैं। विदेश में रहकर वह अपनी निर्माण कंपनी चलाते हैं। 25 दिन पूर्व ही विदेश से वह आए हैं।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट