शहाबुद्दीन के बेटे के करीबी की गोलियों से भूनकर हत्या, हथियारबंद अपराधियों ने मारी 8 गोली, इलाके में दहशत
सीवान- बिहार के सिवान में एक शख्स शाहबाज आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बड़हरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
शाहबाज आलम की गिनती सिवान के पूर्व सांसद स्व मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के करीबियों में होती थी.
शाहबाज आलम सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसी हता गांव का निवासी था. शाहबाज अपनी गाड़ी से बड़हरिया के तरफ जा रहा था इसी बीच बाजार के समीप अपराधी घात लगाकर बैठे हुए थे जिसमें अपराधियों की संख्या लगभग चार से पांच की बताई जा रही है.
घात लगाए अपराधियों ने पहले शहबाज की गाड़ी को रोका और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. शाहबाज को लगभग 8 गोली लगी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया जहां सदर अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
सिवान के एसपी अमितेश कुमार के द्वारा एक टीम का गठन कर दिया गया है और अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट- मन्नान अहमद