सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़, नौ नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
DESK. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में मंगलवार को नौ नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई. नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ा अभियान छतीसगढ़ में चला. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए. पुलिस ने बताया कि फ़िलहाल नौ नक्सली के मारे जाने की खबर है. हालांकि इनकी कुल संख्या कितनी है इसे लेकर अभी अंतिम रिपोर्ट आनी शेष है. छतीसगढ़ के नक्सली प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का अभियान जारी है.
बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. नक्सलियों संग जवानों की मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाक़े में चल रही है. सुरक्षाबलों को पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों के जमावड़े की खबर मिली थी, जिसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया.
सुरक्षाबलों के अभियान में सुबह 10:30 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें फिलहाल नौ नक्सली ढेर हुए हैं. साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद हुए है.