सिवान जिला प्रशासन की गाड़ी की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर किया बवाल

सिवान जिला प्रशासन की गाड़ी की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर किया बवाल

SIWAN : छपरा में सीवान के जिला प्रशासन की गाड़ी के चपेट में आने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना  शनिवार की शाम की बताया जा रहा है, जो अवतारनगर थाना क्षेत्र के सांठा गांव में हुई है। इस घटना से  आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को घटना स्थल पर रोक कर हंगामा  शुरू कर दिया।

लोगों का कहना है कि बच्ची ननिहाल आई थी। इसी बीच गाड़ी में सीवान की ट्रेनी आईएएस नेहा कुमारी अपने चालक के साथ बैठी हुई थी। बढ़ते हंगामा के बीच स्थानीय लोगों  ने पुलिस को सूचना दी। जिसके तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और हंगामे के बीच पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर हटाया। 

वहीँ पुलिस ट्रेनी आईएएस नेहा कुमारी और उनके चालक को लेकर थाना चली गई। फिलहाल ट्रेनी आईएएस को सर्किट हाउस में रखा गया है।

सीवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट

Editor's Picks