शेयर बाजार में बना नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 80 हजार अंक के पार, निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर

शेयर बाजार में बना नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 80 हजार अंक के पार,  निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर

DESK. शेयर बाजार ने सर्वाधिक अंकों पर जाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 80,000 अंक के पार पहुंचा है. वहीं एनएसई का निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है. घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक में एक बार फिर बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स आज पहली बार 80,000 के पार पहुंचने में कामयाब रहा. 

दरअसल, अमेरिकी फेड के प्रेसिडेंट जेरोम पॉवेल के बयान का एशियाई मार्केट पर पॉजिटिव असर दिख रहा है. घरेलू मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार चला गया. आज यानी 3 जुलाई 2024 को पहली बार सेंसेक्स ऐतिहासिक 80,000 के आंकड़े को पार कर गया. वहीं  प्री-ओपनिंग सेशन में निफ्टी भी 24,300 के करीब पहुंच गया.

सुबह 9:15 बजे तक, NSE निफ्टी 50 0.7% की बढ़त के साथ 24,291.75 अंक पर पहुंच गया है. वहीं, BSE सेंसेक्स भी 0.72% ऊपर चढ़कर 80,013.77 अंकों पर पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 570 अंक की तेजी के साथ 80,039 अंक के रेकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी50 इंडेक्स 169 अंक की तेजी के साथ 24,292 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 597.77 अंक की उछाल के साथ 80,039.22 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी नया शिखर छूने में कामयाब रहा. निफ्टी 168.3 अंक की बढ़त के साथ 24,292.15 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया.

Editor's Picks