ब्राउन शुगर और चरस का कारोबार करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल

ब्राउन शुगर और चरस का कारोबार करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल

मुंगेर- जिला के हवेली खड़गपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अनुमंडल पदाधिकारी आवास के पीछे शिव मंदिर के पास ब्राउन शुगर और चरस की बिक्री की जा रही है।सूचना पर  छापेमारी कर पुलिस ने एक युवक को पड़कर तलाशी ली तो युवक के पैकेट से 8.8 ग्राम ब्राउन सुगर और  चरस 23.90 ग्राम बरामद किया गया। 

इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त   सूचना मिली की हवेली खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी आवास के पीछे शिव मंदिर के पास ब्राउन शुगर और चरस की बिक्री की जा रही है. 

नगर परिषद क्षेत्र के खास बाजार कलालीगली निवासी ब्राउन शुगर और चरस कारोबारी संजीत कुमार पिता रमेश शाह को ब्राउन शुगर और चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट-मो. इम्तियाज खान


Editor's Picks