पूर्णिया में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल, नर्सों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

पूर्णिया में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल, नर्सों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

PURNEA : पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में एडमिट नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। नाराज परिजनों ने एसएनसीयू के महिला नर्स पर पैसे मांगने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए खूब बवाल काटा। जिसके बाद जीएमसीएच प्रबंधन को स्थानीय के. हाट थाना की पुलिस बुलानी पड़ी। 

वहीं इस मामले पर चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे को काफी गंभीर हालत में एडमिट कराया गया था। काफी कोशिशों के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। नवजात की मौत के बाद से जीएमसीएच में गहमा- गहमी का माहौल है। 

पीड़ित परिजनों की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के सूमरित हाई स्कूल से लगे शिक्षा नगर वार्ड 11 निवासी अजय कपाड़िया की पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही के. हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों का गुस्सा शांत करवाया। इसके बाद काफी प्रयास के बाद परिजनों का गुस्सा शांत कराकर नवजात के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks