तीन राज्यों में मिली हार के बाद विपक्षी एकता को एक और झटका, 6 दिसंबर की बैठक में नहीं शामिल होंगी ममता बनर्जी, कहा- मुझे किसी ने नहीं दी जानकारी

DESK: देश के तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है। तीनों राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस के साथ साथ इंडिया गठबंधन के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई है। जिससे देखते हुए कांग्रेस ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक बुलाई है। वहीं इस बैठक के पहले ही विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल ना होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, उन्हें इस मीटिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। किसी ने उन्हें इस मीटिंग के बारे में नहीं बताया था, इसलिए वह इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगी। ममता बनर्जी ने बताया कि उनका इस दिन पहले से ही कही और कार्यक्रम तय है।
मालूम हो कि, इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 और 24 जून को हुई थी। दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई। तीसरी बैठक मुंबई में 31 सितंबर और 1 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। वहीं अब कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को चौथी बैठक बुलाई है। उम्मीद है कि इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की योजना तैयार की जाएगी।