दरभंगा में प्रशासन की कार्रवाई से नाराज शख्स ने की आग लगाकर ख़ुदकुशी की कोशिश, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
DARBHANGA : दरभंगा जिले में उस समय हड़कंप मच गया। जब प्रशासन के सामने ही एक शख्स ने आग से जलाकर खुद्क्सुही करने की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त करने पहुँचे टीम को देख ज्वलनशील पदार्थ छीड़क कर संजीव कुमार चौधरी ने आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर तत्काल आग पर काबू पाया। जबकि आग को नियंत्रण में करने में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक पुलिस कर्मी का वर्दी जल गया। घटना दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के पिण्डारुच गांव की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है की प्रशासन की कार्रवाई से नाराज होकर संजीव कुमार चौधरी ने आग लगा ली। आग से जख्मी संजीव को ईलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पूर्व मे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। घटना के वक्त मौके पर सीओ, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट