राजद को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, कहा लालू परिवार ने दिया धोखा

राजद को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, कहा लालू परिवार ने दिया धोखा

CHAPRA : सारण में राजद को बड़ा झटका लगा है। प्रभुनाथ सिंह के पुत्र ने राजद छोड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ राजद के नेताओं ने नाइंसाफी की है। अगर चुनाव हारना मेरा कसूर था तो लालू की बेटी भी चुनाव हारी थी। फिर उसे क्यों टिकट दिया गया। यह सवाल आज कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान रणधीर सिंह ने राजद के पदाधिकारी से पूछा है। 

साथ ही 28 अप्रैल को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनके निर्णय पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बताते चले कि सारण प्रमंडल के बड़े नेताओं में शुमार प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह को राजद ने महाराजगंज से टिकट से बेदखल कर दिया है। यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दिया है। जिससे बौखलाए रणधीर ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक की और राजद प्रमुख को खूब खरी खोटी सुनाई।

रणधीर सिंह ने कहा कि 28 अप्रैल को कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक होगी। जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि हम निर्दलीय चुनाव लड़े या नहीं। रणधीर सिंह ने लालू परिवार और राजद को जिम्मेवार बताया है। उन्होंने कहा कि राजद कांग्रेस को यह सीट नही देना चाहती तो नही देती। लेकिन जान बूझ कर मुझे चुनाव से हटाया गया है और यह सीट कांग्रेस के खाते में दे दिया गया। 

रणधीर सिंह ने कहा की अगर मेरा दोष पिछला चुनाव हारना था तो लालू की बेटी भी चुनाव हारी थी तो उन्हें क्यो टिकट दिया गया। आज मशरक में कार्यकर्ता सम्मेलन कर प्रभुनाथ सिंह के पुत्र ने राजद से बगावत की बिगुल फूंक दिया है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks