लीची की कीमत कम करने को कहा, नहीं किया तो दुकानदार को बीच बाजार पीट-पीटकर मार डाला

HAJIPUR : लीची का भाव नहीं कम नहीं किया, तो दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला। मामला वैशाली जिले के गौरोल थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां बीती रात यह घटना हुई। मृतक की पहचान इस्लामपुर गांव निवासी मनोज सिंह का बेटा आदित्य कुमार के रूप में की गई है।
बताया गया कि आदित्य कुमार गोढ़ियां चौक पर मंगलवार देर शाम लीची लेकर बेचने आया था। इसी दौरान इसी थाना क्षेत्र के ही कटरमाला गांव के दो युवक आकर कीमत के संबंध में पूछताछ करने लगे। रेट में 10 रुपये कम करवाने को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। आदित्य कुमार नाम के एक किशोर को सरेआम पीट-पीटकर मार डाला गया। वारदात के दौरान मंडी में सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया।
हत्या की खबर फैलने के बाद लोगो्ं ने हंगामा कर दिया। जो लोग दुकानदार की पीटाई के दौरान तमाशा देख रहे थे, उन्होंने युवक की हत्या के बाद हंगामा करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।