BIHAR CRIME NEWS : छपरा में नाबालिग बच्ची के साथ मनचले ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
CHAPRA : सारण के एक गाँव में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दुष्कर्म के आरोपी दिलीप प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
बताते चलें की कुछ दिन पहले भी छपरा में बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई थी। एक स्कूल के ड्राइवर ने साढ़े तीन साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद बच्ची के अभिभावक ने इस संबंध में फोन कर इस घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद सारण पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस कर उनके परिजनों को थाना बुलाया। लेकिन अभिभावक के साथ आए कुछ लोगों ने टाउन थाना चौक के पास सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा।
छपरा से शशि की रिपोर्ट