BIHAR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से पिंड छुड़ाने के लिए प्रेमी ने हत्या कर बैंगन के खेत में फेंका शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

BIHAR CRIME NEWS :  मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से पिंड छुड़ाने के लिए प्रेमी ने हत्या कर बैंगन के खेत में फेंका शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बीते दिनों बैगन के खेत में लड़की की हत्या मामले का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन कर दिया है। हत्या के आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुरहलोचनपुर की है। जहाँ 12 सितंबर को एक बैगन के खेत से एक युवती का डेड बॉडी पुलिस ने बरामद किया था।

घटना के बाद युवती के परिजनों ने आरोपी मृत्युंजय भारद्वाज के खिलाफ़ सकरा थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई थी और कहा था कि आरोपी मृत्युंजय भारद्वाज मृतक निधि कुमारी के परिजन से निधि कुमारी को नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख़ रुपए की ठगी कर ली थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जो टीम लगातार इन आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आरोपी के पीछे लगी हुई थी। 

इसी दौरान विशेष टीम ने आरोपी को दुबहा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी टीम ने बरामद कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों सकरा थाना क्षेत्र के मुराहरलोचनपुर गांव में स्थित एक बैगन के खेत से एक युवती का डेड बॉडी बरामद किया गया था। जिसके डेड बॉडी पर गहरे जख्म के निशान मिले थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था। अब टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मृत्युंजय भारद्वाज को दूबहा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।

पूरे मामले का खुलासा करते हुए उन्होने बताया कि मृतक निधि कुमारी और आरोपी मृत्युंजय भारद्वाज के बीच काफी समय से बातचीत होती थी और मृतक निधि कुमारी मृत्युंजय भारद्वाज के साथ ही रहना चाहती थी। जिसको लेकर वह लगातार आरोपी मृत्युंजय भारद्वाज पर दबाव बनाती थी। इसी बात को लेकर आरोपी मृत्युंजय भारद्वाज ने निधि की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में आरोपी मृत्युंजय भारद्वाज ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपी मृत्युंजय भारद्वाज को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks