BIHAR FLOOD : डेहरी में सोन में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो की गोताखोरों ने बचाई जान, एक मासूूम की तलाश जारी

BIHAR FLOOD : डेहरी में  सोन में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो की गोताखोरों ने बचाई जान, एक मासूूम की तलाश जारी

DEHRI ON SONE : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी के सोन नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। जिसमें गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। जब का 13 साल का पवन गिरी की तलाश जारी है। बताया जाता है कि आज जिऊतिया का पर्व था। इसको लेकर मोहल्ले के लोग सोन नदी में स्नान करने गए हुए थे। 

डेहरी के स्टेशन रोड स्थित कुली क्वार्टर के रहने वाले सहदेव गिरी के पुत्र 12 साल का पवन गिरी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया। इसके बाद तीनों डूबने लगे, बाद में दो बच्चों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया। लेकिन तीसरे की तलाश जारी है। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है एवं गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है।

REPORT - RANJAN KUMAR 

Editor's Picks