BIHAR FLOOD : गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होना गया युवक बाढ़ में फंसा, डूबने से हुई मौत, चार बेटियों की थी जिम्मेदारी

BIHAR FLOOD : गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होना गया युवक बाढ़ में फंसा, डूबने से हुई मौत, चार बेटियों की थी जिम्मेदारी

HAJIPUR : जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र में श्रद्धा का भोज खाने का युवक का बाढ के पानी में डुबने से हुई मौत। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र गांव निवासी मिजाज राम के 40 वर्षीय पुत्र दहाउर राम बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक कल शाम अपने गांव में ही श्रद्धा का भोज खाने गया था। लेकिन लौट कर नहीं आया परिजनों द्वारा खोजबीन किया जा रहा था। आज सुबह में बाढ के पानी में उपलाता हुआ शव स्थानीय लोगों ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों द्वारा वहां पहुंचकर शव की पहचान की गई। घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

पांच बच्चों से छिना पिता का साया

युवक  गांव में ही रह कर पेंटिंग का काम कर  अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक के चार बेटी और एक बेटा है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks