Bihar Flood News: सीएम नीतीश कर रहे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, देखिए तस्वीरें, live
Bihar Flood News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश पटना से दरभंगा के लिए उड़ान भरे. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वह जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए कैंप लगाए गए हैं वहां का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरफोर्स द्वारा फूड पैकेजिंग गिराए जाने को लेकर बनाए गए फूड पैकेजिंग को भी देखेंगे. वे ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लेंगे और देखेंगे कि किस तरीके से बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन के द्वारा सहायता दी जा रही है.
सीएम नीतीश ने पटना से हेलीकॉप्टर से उत्तर बिहार के लिय उड़ान भरी. वे दरभंगा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे.
सीएम नीतीश के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी हवाई सर्वेक्षण में मौजूद हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों का ताजा हाल जानने के बाद राहत एवं पुनर्वास को लेकर कई बड़ी घोषणा हो सकती है.
कोसी और गंडक नदियों में नेपाल से करीब 13 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण बिहार में करीब 16 जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी और और कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नीतीश के आज के हवाई सर्वेक्षण और जमीनी स्थिति का जायजा लेने का बाद उत्तर बिहार में बाढ़ की आपदा से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देने के लिए कोई खास ऐलान किया जा सकता है. वहीं बाढ़ प्रभावितों को ज्यादा ज्यादा से सुविधा मिले इसे लेकर भी राज्य सरकार की ओर से विशेष रणनीति बनाई जा सकती है. इससे लोगों को वापस उनके घरों में भेजना और रोजगार, खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है.