BIHAR HEALTH : पांडेय जी, देख लीजिए! बिहार के आशा कर्मियों को बिजली की जरुरत नहीं, मोबाइल के टॉर्च की लाइट में भी करा सकती हैं डिलिवरी

BIHAR HEALTH : पांडेय जी, देख लीजिए! बिहार के आशा कर्मियों को बिजली की जरुरत नहीं, मोबाइल के टॉर्च की लाइट में भी करा सकती हैं डिलिवरी

HAJIPUR : जिले के सहदेई में डिलिवरी के लिए आए दो महिलाओं की डिलिवरी मोबाइल की लाइट पर कराया गया है। साथ ही प्रसव पीड़ा से कराह रही मरीज़ की जांच भी मोबाइल की रोशनी से किया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और बिहार की स्वास्थ व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे है। वायरल वीडियो बीते देर रात की बताई जा रही है। वीडियो सहदेई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। जहां पूर्व से चल रहे 06 बेड की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को परिवर्तित कर 30 बेड वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड कर दिया गया था। 

डिलिवरी के लिए प्रसव पीड़ा के तड़प रहे पेसेंट सहदेई प्रखंड के नयागांव पश्चिमी तयबपुर निवासी बिपिन राम की पत्नी पार्वती देवी और सहदेई के ही विश्वजीत कुमार की पत्नी राघनी कुमारी दोनों को ही रात में परिजनो द्वारा सहदेई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन उस समय बिजली गुल था। मौजूद आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी ने लाइट नही होने की शिकायत चिकित्सा पदाधिकारी से की थी। लेकिन लाइट चालू नही किया गया। 

आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी ने बताया कि बीते रात करीब 1:30 बजे बिजली की लाइट कट गई थी। और पेशेंट 1:00 बजकर 45 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं और 2:10 पर मोबाइल के टॉर्च जलाकर डिलीवरी कराए है। उन्होंने बताया कि पानी की भी व्यवस्था अस्पताल में नहीं था। टंकी का पानी खत्म हो चुका था नीचे से ऊपर पानी लेकर जाना पड़ रहा था।

 पूरे रात बिजली गुल था और जनरेटर भी स्टार्ट नहीं किया गया था मोबाइल की रोशनी पर ही मरीजों का देखभाल किया जा रहा था। यहां के लोगों ने बताया कि मरीज परेशान रहे, लेकिन जनरेटर चलाने की जहमत नहीं उठाई।






REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks