Bihar News: बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत,अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Bihar News: बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत,अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Bihar News: हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवकगंभीर रूप से घायल हो गया‌। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया गया। और घटना की सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी गई। 

चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना क्षेत्र के परेया गांव निवास  सुनील सिंह के 27 वर्षीय पुत्र अमिताभ कुमार बताया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्त को पहुंचने भगवानपुर आ रहा था। तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के भगवानपुर ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए भगवानपुर पीएससी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल लगाने के दौरान युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। 

सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस ने  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार


Editor's Picks