Bihar News : लखीसराय में अवैध मांस और हड्डी व्यापार का खुलासा, BJP का गौकशी का आरोप, पुलिस ने 12 को उठाया
Bihar News : अवैध मांस और हड्डी का व्यापार करने वाले एक ठिकाने का खुलासा लखीसराय में हुआ है. लखीसराय के पुरानी बाजार के छोटी दरगाह के पास चल रहे इस अवैध धंधे को लेकर मंगलवार रात्रि से जमकर हंगामा हुआ. स्थानीय लोगों ने यहां अवैध मांस के कारोबार को लेकर पुलिस से शिकायत की. लोगों ने दावा किया कि कुछ लोग गौवंश के मांस का कारोबार चोरी छिपे कर रहे हैं. लखीसराय भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने कुछ स्थानीय लोगों के बाहरी लोगों के साथ मिलकर अवैध रूप से गौवंश के मांस का कारोबार करने का आरोप लगाया.
भारी हंगामे के बीच लखीसराय जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र भी दल बल के साथ पहुंचे. मिश्र ने बुधवार को बताया कि लखीसराय के पुरानी बाजार के छोटी दरगाह के पीछे दो कमरों में मांस और हड्डी के अवैध व्यापर का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने सामग्री को जब्त किया है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को अफवाह से दूर रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि यहां पूरा मामला अवैध मांस और हड्डी के कारोबार का प्रतीत होता है. एसडीपीओ शिवम ने कहा कि बरामद मांस और हड्डी की जांच के लिए एफएसएल टीम को भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में 12 लोगों को सत्यापन के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है. वहीं 10 लोगों को निरुद्ध किया गया है. उन्होंने गौमांस के कारोबार के कथित दावों से इनकार करते हुए कहा जब तक पूरी रिपोर्ट नहीं आती है तब इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने अफवाह फ़ैलाने वालों से लोगों को दूर रहने की अपील की. हालांकि उन्होंने कहा जो मांस और हड्डी है वह किसी बड़े पशु की प्रतीत होती है.
वहीं लखीसराय भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि यहां कुछ लोग अवैध मांस का कारोबार कर रहे हैं. इसमें गौवंश से जुड़े मांस की शिकायत पहले से होते रही है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से पुरानी बाजार के छोटी दरगाह के पास इस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट