सीवान पुलिस ने 5 घंटे के अंदर अपहृत को किया बरामद, ब्याज के रुपयों की मांग पूरा नहीं करने पर हुआ था अपहरण
सिवान- जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर से एक व्यक्ति को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई सीवान पुलिस ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के अंदर मैरवा से अपहृत को बरामद कर लिया।
कथित तौर पर 22 लाख रुपये के लिए बदमाशों ने राजेश कुमार सोनी का अपहरण कर लिया था। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि अपहृत राजेश कुमार सोनी को बदमाशों ने थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर से अपहरण कर लिया था। सोमवार की सुबह राजेश के स्वजनों ने थाना में पहुंचकर इसकी जानकारी दी। नगर थाना कांड संख्या 481/ 24 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर से अपहृत राजेश सोनी को विवेक कुमार पांडेय व दो अज्ञात द्वारा रुपये के लेनदेन के संबंध में अपने साथ ले जा कर घर पर बंद किया गया है।
इसके बाद तकनीकी सहायता के सहयोग से छापेमारी कर राजेश सोनी को मैरवा लंगड़पुर के पास से बरामद किया गया। बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
राजेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने ब्याज पर रुपये लिए हैं, जिसे उसने लौटा दिया है लेकिन ब्याज करीब 22 लाख रुपया हो गया था। उक्त ब्याज के रुपयों की मांग आरोपितों द्वारा की जा रही है।
Report- Tabish Irshad