BIHAR NEWS : वैशाली में दो बाइक के बीच आमने सामने की हुई टक्कर, इलाज के दौरान जख्मी युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सड़क हादसे में युवक की मौत

VAISHALI : जिले के महुआ मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के कटहरा थाना क्षेत्र के करौना चौक के निकट दो बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जुटे आसपास के स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए चेहरा काला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक दिखाते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। 

मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पयतरा पुर गौराही गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के 34 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक डॉक्टर से दिखाने गोरौल आ रहा था। तभी कटरा थाना क्षेत्र के करौना चौक के निकट दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएससी में भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। युवक की मौत के सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। परिजनों द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाने की पुलिस पोस्टमार्टम की कवायद में जुट गई है। मृतक युवक को एक पुत्र और एक पुत्री है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks