Bihar News: 14 सालों से मजा मार रहे RCD के 31 'कार्यपालक अभियंताओं' की छीन गई कुर्सी...फिर से J.E. बनेंगे, डिमोशन वाली लिस्ट में कौन-कौन हैं...
PATNA: पथ निर्माण विभाग के 31 अभियंता डिमोट होंगे. इनमें कई तो सेवानिवृत हो चुके हैं. अधिकांश इंजीनियर वर्तमान में विभिन्न पथ प्रमंडलों में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित हैं. अब उन्हें डिमोट कर जूनियर इंजीनियर( J.E) बनाया जाना है. बताया जाता है कि 2010 में इन सभी का जूनियर इंजीनियर(JE) से सहायक अभियंता( AE) में गलत ढंग से प्रमोशन हुआ था. लिहाजा मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच गया. 14 सालों बाद इस मामले में पटना उच्च न्यायालय का आदेश आया है, जिसमें 31 अभियंताओं को डिमोट कर फिर से जूनियर इंजीनियर( J.E.) बनाने का आदेश पारित किया गया है.
इन सभी को 2010 में किया गया था प्रमोट
दरअसल, दिनेश प्रताप सिंह ने 2010 में पटना उच्च न्यायालय में C.W.J.C दायर किया था. इस केस में हाई कोर्ट ने 10 अप्रैल 2024 को आदेश पारित किया है. कोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर पथ निर्माण विभाग ने 25 सितंबर 2024 को पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पटना हाईकोर्ट ने विभागीय अधिसूचना संख्या (4853) जो 1 अप्रैल 2010 को जारी किया गया था, उसे सेट- एसाइड( Set aside) कर दिया है. हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन के तहत उक्त अधिसूचना से प्रोन्नत सभी अभियंताओं को कनीय अभियंता असैनिक(JE) के पद पर डिमोट किया जाना है.
दो हफ्ते में दें पक्ष..नहीं दिया फिर भी कर दिया जाएगा JE में डिमोट
पथ निर्माण विभाग के अवर सचिव ने डिमोट किए जाने वाले सभी अभियंताओं से उनका पक्ष मांगा है. अवर सचिव कृष्णचंद्र श्रीवास्तव ने 31 इंजीनियरों से पूछा है कि आपको कनीय अभियंता के पद पर डिमोट करने के संबंध में कुछ कहना है ? अगर कुछ कहना है तो इस नोटिस की प्राप्ति के दो हफ्ते के अंदर अपना पक्ष विभाग के समक्ष रखें. यदि निर्धारित अवधि के अंदर आप आपका पक्ष नहीं मिलता है तो इस संबंध में समझ जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है.
डिमोट होने वाले अभियंताओं की लिस्ट देखें....
जिन 31 अभियंताओं के बारे में कोर्ट का आदेश आया है, उनमें कई ऐसे भी हैं जो सेवानिवृत हो गए हैं. वर्तमान में जो सेवा में हैं, उनके नाम हैं विनोद बिहारी उपनिदेशक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पथ निर्माण विभाग पटना, संजय कुमार गुप्ता कार्यपालक अभियंता मुख्य अभियंता बजट एवं योजना कार्यालय. संजीव कुमार कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम . अरविंद कुमार कार्यपालक अभियंता बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मुनेंद्र ठाकुर कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम, वीरेंद्र कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बेतिया. प्रमोद कुमार राय कार्यपालक अभियंता चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना स्वास्थ्य विभाग, कृष्णानंद सिंह कार्यपालक अभियंता के प्रभार में पथ प्रमंडल बक्सर, विजय कुमार कार्यपालक अभियंता नगर विकास एवं आवास विभाग, नवल किशोर सिंह कार्यपालक अभियंता सेतु शोध एवं विकास प्रमंडल-एक पटना, मनोज कुमार तत्कालीन सहायक अभियंता ,रंजय कुमार कार्यपालक अभियंता मुख्य अभियंता का कार्यालय पथ निर्माण विभाग, अनिल कुमार कार्यपालक अभियंता नगर विकास विभाग, धनंजय कुमार कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल जहानाबाद, सुरेंद्र नारायण कार्यपालक अभियंता चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना, राजेश कुमार तत्कालीन सहायक अभियंता, विजय कुमार यादव सहायक अभियंता फारबिसगंज, नारायण दास कार्यपालक अभियंता मुख्य अभियंता का कार्यालय, शिव शंकर प्रसाद कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल सीतामढ़ी, रामाशंकर प्रसाद कार्यपालक अभियंता चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना, तुलसी प्रसाद कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल औरंगाबाद, साकेत कुमार रोशन कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पद प्रमंडल लखीसराय एवं मुंगेर.अजय कुमार कार्यपालक अभियंता मुख्य अभियंता उत्तर का कार्यालय, और अनिल कुमार तत्कालीन कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग. इन सभी को डिमोट कर जूनियर इंजीनियर बनाया जाना है.