BIHAR POLITICS : बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लालू परिवार पर किया हमला, कहा उनके शासनकाल में कमाने लोग गए कोलकाता, अब हो रही मारपीट

BIHAR POLITICS : बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लालू परिवार पर किया हमला, कहा उनके शासनकाल में कमाने लोग गए कोलकाता, अब हो रही मारपीट

VAISHALI : एक पेड़ मां के नाम पेड़ लगाने सोनपुर पहुंचे सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने लालू परिवार पर हमलावर हुए हैं। बिहारी छात्रों पर बंगाल में हुए अभद्र व्यवहार को लेकर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी बताए की उनके शासन काल में क्यों लोग बिहार से बंगाल कमाने गए।

कहा की ज्यादा से ज्यादा लोग तो उनके ही शासन काल में बंगाल और कोलकाता गए थे। अब उनके साथ मारपीट हो रही है तो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी जी बताए की क्यों हो रहा है और टीएमसी तो उनके ही दल के लोग है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी बंगाल के मुख्यमंत्री बनर्जी से बात करे और रिकॉड करे। बिहार के लोगों को पता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। 

रूडी ने कहा की एक माह के अंदर ही देश भर में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं और यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है।

 पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की अनूठी उपलब्धि मानते हुए उन्हें बिहार के अलग अलग जगहों पर पेड़ पौधे लगाए जा रहे है। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने और धरती का तापमान कम करने भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदषाण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने से होगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी का भव्य स्वागत किया।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks