BPSC ने शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

PATNA : बीपीएससी ने अगस्त माह में होनेवाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि में बड़ा बदलाव किया है। बीपीएससी ने पहले से घोषित 19 व 20 अगस्त को होनेवाली परीक्षा की तिथि में बदलाव करते हुए इसे अब 24 और 25 अगस्त कर दिया है।
बीपीएससी ने तिथियों में यह बदलाव सीटेट की परीक्षा के कारण लिया है। बताया गया कि दोनों परीक्षा की तिथि क्लैश कर रही थी। ऐसे में शिक्षक अभ्यर्थी भी लगातार तिथि बदलने की मांग कर रहे थे। जिस पर बीपीएससी ने स्वीकृति प्रदान करते हुए तारीखों में बदलाव किया है। बता दें कि सीटेट की परीक्षा 20 अगस्त को है।
बीपीएससी ने पहले शिक्षक नियुक्ति के लिए 19, 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित की थी। छात्रों के हित में अब 19-20 अगस्त को होनेवाली परीक्षा 24 और 25 अगस्त को होगी। जबकि 26 व 27 अगस्त की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगी।
शिक्षक भर्ती में कुल 1,70,461 पदों पर बहाली होनी है। उन्होंने बताया कि अभी तक 23,569 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया है। वहीं 12 हजार से अधिक आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है।