BREAKING- नालंदा में खड़ी हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, लगी आग, जलकर दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, मौके पर मची अफरा तफरी

BREAKING-  नालंदा में खड़ी हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, लगी आग, जलकर  दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, मौके पर मची अफरा तफरी

नालंदा-  बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर. जिले के वेना थाना क्षेत्र के पैठना टोल प्लाजा के समीप खड़ी खड़ी हाइवा  में दूसरे ट्रक की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. ना थाना इलाके के पैठना टोल प्लाजा के समीप खड़ी हाइवा में ट्रक ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक में फंसे खलासी समेत दो की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

मृतकों में नवादा जिले के वारसलीगंज  थाना क्षेत्र के मलूकाबिगहा निवासी कृष्ण यादव का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और जंगलबेलदारी बीघा निवासी लखन यादव का 19 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार है। जबकि जख्मी चालक गिरियक थाना क्षेत्र के कई बीघा निवासी बिंदेश्वर प्रसाद का पुत्र ब्रजेश यादव है ।

परिजनों ने बताा कि बालू लेकर नवादा से बख्तियारपुर जा रहे था।  चालक के बहन के घर तिलक समारोह था इसी दौरान वीरेंद्र भी को भी साथ चलने को कहा था । एक ही जगह काम करने के कारण तीनों ट्रक पर सवार होकर बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे । इसी दौरान पैठना टोल प्लाजा के समीप खड़ी हाइवा में ट्रक की टक्कर हो गई । जिससे ट्रक में आग लग गई और ट्रक के अंदर फंसे खलासी और वीरेंद्र की जलकर मौत हो गई। 

वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आग की लगती इतनी तेज थी कि अग्निशमन दस्ता की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । तब तक जुलूस कर दो लोगों की मौत हो चुकी है मृतक दोनों नवादा जिले के रहने वाले हैं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।

वेना थाना इलाके के पैठना टोल प्लाजा के समीप खड़ी हाइवा में ट्रक ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक में फंसे खलासी समेत दो की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

खड़ी ट्रक में दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी . दो ट्रकों की टक्कर से  आग लग गई.  इसके बाद ट्रक में फंसे 2 की मौके पर मौत हो गई है. वहीं  एक व्यक्ति  की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना   वेना थाना क्षेत्र के पैठना टोल प्लाजा के समीप का है.

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. 

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks