ब्रेकिंग न्यूज़: राजनीति का रक्तचरित्र ममता के मंत्री पर पेट्रोल बम से हमला, लाया जा रहा कोलकत्ता

डेस्क... जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति का रक्त चरित्र भी सियासत के कैनवास पर उभरने लगा है. अब बंगाल की ममता सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर मुर्शिदाबाद जिले में बम से हमला हुआ है.जिसके बाद घायल   मंत्री को जंगीपुर सब डिविजनल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जानकारी के मुताबिक मंत्री जाकिर हुसैन का काफिला निमिता रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था तभी उनके काफिले पर पेट्रोल बम से हमला किया गया.

 मंत्री पर जहां बम से हमला हुआ है वह जगह सूती पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती है. मिली जानकारी के मंत्री जाकिर हुसैन को कोलकाता लाया जा रहा है. मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर ए के बेरा ने बताया है कि फिलहाल मंत्री की हालत स्थिर है. गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी नेता शिवजी रायपुर नॉर्थ कोलकाता में हमला हुआ था .

जानकारी के मुताबिक निशाने पर ममता की पार्टी टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी थे. लेकिन सीधे तौर पर उन पर हमला नहीं हुआ मंत्री और बीजेपी नेताओं पर हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है.