BREAKING: बेतिया में गंडक नदी पार कर रहे शिक्षकों की नाव पलटी, करीब 15 शिक्षक डूबे, मची अफरा-तफरी
BETTIAH : बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गंडक नदी पार करने के दौरान शिक्षकों से भरी नाव पलट गई। नाव में 15 शिक्षक सवार थे। इस घटना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में शिक्षकों का रेस्क्यू किया गया। राहत की खबर है कि सभी शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
दरअसल, पूरा मामला प•चम्पारण के बेतिया का है। जहां गंडक नदी पार कर स्कूल जा रहे शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई। नाव पर 15 से अधिक शिक्षक सवार थे। नाव पलटने के बाद बैरिया के पटजीरवा घाट पर अफरातफरी मच गई। हालांकि राहत की खबर यह है कि सभी शिक्षकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
बेतिया से सभी शिक्षक दियारा के विभिन्न विद्यालयों में जा रहे थे। शिक्षकों ने इस घटना के बाद नाराजगी जाहिर की है। बताया जाता है कि नाव जैसे ही खुली उसका संतुलन एक दूसरे नाव से टकराने के बाद बिगड़ गया। जिसके सभी शिक्षक नदी में डूब गए। वहीं शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट