सासाराम समाहरणालय में काम कराने के नाम पर पैसे ऐंठनेवाले दलाल सक्रिय, इस बार खुद डीएम ने दो दलालों को धर लिया
SASARAM : खबर सासाराम से है। सासाराम के समाहरणालय में उसे समय अफरातफरी की स्थिति हो गई, जब जिलाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय परिसर से दो दलालों को खुद पकड़ लिया तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि आज जिलाधिकारी नवीन कुमार अपने कार्यालय से पैदल ही जीटी रोड का जायजा निकले थे, इसी दौरान उन्होंने देखा की अनावश्यक रूप से कुछ लोग समाहरणालय के इधर-उधर खड़े हैं। जब सख्ती से उन्होंने पूछताछ किया तो पता चला कि यह लोग अन्य लोगो के काम करवाने के लिए कार्यालय आए हुए हैं तथा अलग-अलग विभागों का कई लोगों का काम लेकर वह परिसर में पहुंचे हुए हैं।
जिस पर डीएम ने तत्काल दो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया तथा निर्देश दिए की परिसर में बेवजह आने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। जिन लोगों को समाहरणालय में किसी भी कार्यालय में काम है, तो वह सीधे कार्यालय पहुंचे और अपना काम कर चले जाए। फिलहाल नगर थाना की पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
REPORT - RANJAN KUMAR