गिरफ्तार रेल अधिकारी के आवास से सीबीआई ने बरामद किया 2.61 करोड़ रूपये, कहा-ऊपर तक जाता है कमीशन

DESK: रेलवे अफसर के घर से CBI ने 2.61 करोड़ कैश बरामद किया है। सीबीआई ने कैश के साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेज भी रेलवे अफसर के पास से बरामद किया है। दरअसल, सीबीआई ने मंगलवार को NE रेलवे गोरखपुर में तैनात चीफ प्रिंसिपल मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसके नोएडा और गोरखपुर स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही थी। जांच एजेंसी ने  कैश और कई दस्तावेजों के साथ रेलवे अफसर का कंप्यूटर और हार्ड डिस्क को भी कब्जे में ले लिया है।

जानकारी अनुसार रेलवे अफसर केसी जोशी को सीबीआई बुधवार को लखनऊ लेकर चली गई। जबकि एक टीम गोरखपुर में है। आरोपी को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश की जाएगी। सीबीआई के पूछताछ में केसी जोशी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए है। वहीं सीबीआई रेलवे अफसर को रिमांड पर लेने की तैयारी में है।   

सीबीआई पूछताछ में केसी ने रेलवे में चल रही कमीशनखोरी के खेल में गोरखपुर के चार अन्य अधिकारियों का नाम लिया है। जिनमें से 3 डिप्टी मैटीरियल मैनेजर और एक चीफ मैटीरियल मैनेजर हैं। साथ ही उसने सीबीआई को बताया है कि रेलवे में कोई भी ठेका या टेंडर बिना कमीशन के अलॉट नहीं होता। इसमें नीचे से लेकर ऊपर तक के अफसरों का कमीशन फिक्स होता है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई इस मामले में रेलवे के अन्य अफसरों से जल्द ही पूछताछ कर सकती है। वहीं केसी जोशी के गोरखपुर और नोएडा के घर से टीम ने 2.61 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किए हैं। इसके अलावा सीबीआई को छापेमारी के दौरान उसके संपत्तियों और निवेश के दस्तावेज के साथ ही और कीमती चीजें भी मिली हैं।

वहीं सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने केसी से ठेकेदार बनकर मुलाकात भी की थी। उन्हें भनक तक नहीं लगी और उसकी संदिग्ध गतिविधियों से सीबीआई को मामले में सच्चाई नजर आई। इसके बाद टीम की रिपोर्ट पर मंगलवार को सीबीआई ने केस दर्ज कर किया। फिर उसकी गिरफ्तारी का प्लान बना। सीबीआई के कहने पर प्रणव ने अपने कर्मचारी के जरिए रिश्वत के 3 लाख रुपए केसी जोशी के सरकारी बंगले पर भेजे। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, वहां पहले से मौजूद सीबीआई की टीम ने छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।