निगरानी की टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर डीसीएलआर, 20 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
पटना/सीवान- निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. निगरानी की टीम ने सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल में पदस्थापित डीसीएलआर राम रंजन सिंह को रिश्वत लेते धर दबोचा. निगरानी विभाग ने एक सरकारी परियोजना में चिह्नित जमीन से संबंधित विवाद के समाधान के लिए राम रंजन सिंह ने घूस मांगी थी. सीवान के महाराजगंज भूमि सुधार उप समाहर्ता को निगरानी की टीम ने रंगे हाथ उनके निजी आवास से गिरफ्तार किया है.
मंगलवार रात पटना से पहुंची टीम ने महाराजगंज के डीसीएलआर राम रंजन सिंह के आवास अचानक छापेमारी की. छापेमारी की सूचना मिलते हीं हड़कंप मच गया. पटना से पहुंची निगरानी टीम ने छापेमारी के बाद डीसीएलआर राम रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ अभी जारी है.
सूत्रों के अनुसार डीसीएलआर के आवास से कई अहम दस्तावेज, कुछ कागजात एवं भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. हालाकि निगरानी टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
कथित तौर पर एक सरकारी परियोजना में चिह्नित जमीन से संबंधित विवाद के समाधान के लिए राम रंजन सिंह ने घूस मांगी थी और निगरानी टीम ने रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
कथित तौर पर निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ मोटी रकम घूस लेते डीसीएलआर को पकड़ा है. निगरानी की टीम ने सिवान जिला के महाराजगंज अनुमंडल में पोस्टेड डीसीएलआर को गिरफ्तार कर पटना ले गयी है.
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार