50 हजार का इनामी अपराधी राजा कुमार गिरफ्तार, नागमणि गिरोह का शूटर है राजा, हत्या छह मामले हैं दर्ज

50 हजार का इनामी अपराधी राजा कुमार  गिरफ्तार, नागमणि गिरोह का शूटर है राजा, हत्या छह  मामले हैं दर्ज

बेगूसराय-  पुलिस ने कुख्यात अपराधी नागमनी महतो गिरोह के सदस्य और 50 हजार के इनामी अपराधी राजा को गिरफ्तार किया है. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिम निवासी संजय जयसवाल के पुत्र 50 हजार के इनामी अपराधी राजा कुमार को पुलिस ने शनिवार को गिरप्तार कर लिया है.

 गिरप्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक कटा एवं दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है.  इसकी जानकारी देते हुए मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार ने बताया कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी कुम्भी निवासी नागमनी गिरोह  का राजा सक्रिय सदस्य है.

राजा कुमार के विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, लुट, आर्म्स एक्ट जैसे सांगिन अपराध के कुल छह मामले दर्ज है.  जिसमे खोदावंदपुर थाना में चार तथा चेरिया बरियारपुर थाना में दो मामला दर्ज है.

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks