राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव ,अंतिम संस्कार से लौटने के दौरान पार्षद के भाई पर जानलेवा हमला,कई राउंड चली गोली, दहशत में लोग

पटना- राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गोलियां की तड़तड़ाहट से  राजधानी का इलाका गूंज उठा.  अपराधियों ने पटना में पार्षद के भाई पर जानलेवा हमला किया है. अनिल यादव के साथ लौट रहे लोगों पर गोलियां चली है. 

पीरबहोर थाना क्षेत्र के जामुन गली के पास अंतिम संस्कार से लौटने के दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया है. 

बाइक सवार अपराधियों ने दो दर्जन से ज्यादा  गोलियां बरसाई है. पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पीरबहोर थाना प्रभारी ने की मामले की पुष्टि की है.

रिपोर्ट- अनिल कुमार