मुजफ्फरपुर नाव हादसे के 22 घंटे बाद लापता एक मासूम बच्चे की डेड बॉडी बरामद, अब भी कई लापता

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बीते गुरुवार को बागमती नदी में  नाव पलटने के लगभग 22 घंटे बाद  एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की डेड बॉडी  टीम ने घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर  बरामद किया  है जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। वही एनडीआरएफ एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम बाकी लापता लोगों को रेस्क्यू करने में लगी हुई है। हालांकि अभी भी घटना के बाद दर्जनों लोग लापता है। जिसको रेस्क्यू करने के लिए टीम अभी भी कार्यरत हैं।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के गयाघाट प्रखंड के भटगामा गांव में गुरुवार के दिन एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ जहां अपने घर से नाव के सहारे स्कूल जा रहे बच्चे का नाव बागमती नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दर्जनों लोग लापता हो गए थे जिसके बाद परिजनों के बीच चिख पुकार मच गई थी।  इस घटना को लेकर प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया था सूचना के बाद मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणव कुमार डीसी आशुतोष द्विवेदी प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह एसडीओ पूर्वी सहित तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच कर रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ गया घाट के राजद विधायक निरंजन राय मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद भी घटनास्थल पर पहुंचकर पल-पल की जानकारी ले रहे थे। वहीं घटना के बाद तकरीबन 8 घंटे तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया बावजूद इसके लापता व्यक्ति मे से किसी भी व्यक्ति का सुराग नहीं मिल पाया था।

 जिसके बाद शुक्रवार को अहले सुबह से एनडीआरफ एसडीआरएफ और पटना से आई गोताखोर की टीम ने एक बार फिर से ऑपरेशन रेस्क्यू को जारी किया जिसमें टीम को एक सफलता प्राप्त हुई जहां वही मौके पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के अधिकारी जमे हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं