बेतिया पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील, कहा बिहार की समृद्धि के लिये करें मतदान
BETTIAH : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज बेतिया के एक निजी विद्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर प•चम्पारण से डाॅक्टर संजय जयसवाल, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, पूर्वी चम्पारण से राधामोहन सिंह और शिवहर से लवली आनंद के पक्ष में मतदातान करने की अपील की।
इस मौके पर उन्होंने कहा की इससे देश में एक मजबूत सरकार बनेगी। सम्राट चौधरी ने कहा की बिहार में 40 की 40 सीटे एनडीए जीतेगी। वह भी बड़े अंतर से जीतेगी। उन्होंने कहा की बिहार मोदी जी के दिल में बसता है। उन्होंने देश और बिहार की समृद्धि के लिये एनडीए गठबंधन को वोट देने की अपील मतदाताओं से की।
डिप्टी सीएम ने कहा की केंद्र की सरकार द्वारा दी गई राशि बिहार सरकार अपने विकासात्मक कार्यों के लिए 95% राशि खर्च की है। पिछले वित्तीय वर्ष में बेतिया में भी कई विकासात्मक कार्य हुए हैं। जैसे की बेतिया पटना फोर लेन और गंडक नदी पर कई पुल का निर्माण हुआ है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट