डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, अधिकारियों को राहत सामग्री वितरण करने का दिया निर्देश
LAKHISARAI : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़हिया प्रखंड के पाली, कमरपुर, महरामचक, भानपुर, एजनी पंचायत सहित टाल क्षेत्र के विभिन्न गाँवों तथा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खूंटहा पूर्वी, खूंटहा पश्चिमी, दरियापुर समेत दियरा क्षेत्र के अन्य बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना।
निरीक्षण के पश्चात जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक कर बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण तथा मवेशियों के लिए चारा की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सकीय सुविधाओं को सुचारू रुप से मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को निदेशित किया।
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया की लखीसराय विधानसभा अंतर्गत नदियों में बढ़ते जलस्तर व बाढ़ से प्रभावित इलाक़ों के स्थलीय निरीक्षण के पश्चात आज लखीसराय समाहरणालय में जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राहत सामग्री की आपूर्ति व लोगों की रक्षा-सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक कारवाई के हेतु निर्देश दिया है। कहा की बिहार सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट