बिहार में बारे में क्या A. B. C. D. जानते हो... लोकसभा में भड़के ललन सिंह, गृह मंत्री अमित शाह को सुनाई खरी-खोटी

पटना/दिल्ली. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन 9 अगस्त 2022 को बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उस दिन से ही केंद्र की मोदी सरकार को तितली लग गई. इन लोगों का देह खुजला रहा है और अब लालू परिवार के पीछे अपने तीन तोते लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार पर छापा पड़वाने के पीछे मुख्य कारण ही बिहार में बना महागठबंधन है.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हमेशा ही जुमलेबाजी करते हैं. यहां तक कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी नरेंद्र मोदी ने देश में हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार और काला धन लाने की बातें की लेकिन केंद्र में सरकर बनने के बाद अमित शाह ने इसे जुमला बता दिया. इसी तरह वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने बिहर में 3 महीने कैंप किया. पीएम मोदी ने 43 जनसभा की लेकिन बिहार में भाजपा को आई सिर्फ 52 सीटें. यही हाल अमित शाह का 2021 में पश्चिम बंगाल, 2022 में हिमाचल प्रदेश और 2023 में कर्नाटक में अमित शाह की भविष्यवाणी का हश्र हुआ.
ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह हेमशा ही भ्रामक बातें करते हैं. हाल के महीनों में अमित शाह ने तीन बार बिहार का दौरा किया. उन्होंने वहां भी सिर्फ गलत बातें बोली. पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की बात या मुंगेर में मेडिकल, इंजीनियर कॉलेज और हर घर नल जल की बातें हों. उन्होंने सब जगह अपने भाषणों में सिर्फ झूठ बोला और बिहार की जनता उन पर हंसती है.
ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों के एकजुट होने से केंद्र सरकार घबरा गई है. वे लोकसभा के पटल से ऐलान करते हैं कि अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा की हार तय है. वहीं ललन सिंह के बोलने के दौरान जब सत्ता पक्ष की ओर से टोकाटाकी हुई तो ललन सिंह ने आक्रामक अंदाज में कहा, बिहार में बारे में क्या A. B. C. D. जानते हो.. इस बार के चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीटें हारोगे.