डॉ. सीपी ठाकुर का बड़ा बयान, परिस्थितियां बनाती हैं किसी को मुख्यमंत्री, उपेंद्र कुशवाहा को दरकिनार करना ठीक नहीं

PATNA : 2019 के चुनाव को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। NDA से लेकर महागठबंधन के खेमे तक सीट बंटवारे पर नेताओं की बयानबाजी जारी है। सहयोगी दल एक दूसरे पर ज्यादा सीट हासिल करने को लेकर दबाव की राजनीति कर रहे हैं तो वहीं नेतृत्व के सवाल पर भी बहस छिड़ी हुई है। इस बीच बिहार बीजेपी के बड़े नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सीपी ठाकुर का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है।

उपेंद्र कुशवाहा के साथ खड़े हुए सीपी ठाकुर

डॉक्टर सीपी ठाकुर ने कहा है कि NDA में शामिल बिहार के सभी घटक दलों को 2019 के लिए साथ लेकर चलने की जरूरत है। डॉ. ठाकुर ने कहा कि किसी भी सहयोगी दल को दरकिनार नहीं किया जा सकता क्योंकि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव जीतना है। डॉक्टर ठाकुर ने रालोसपा और उसके नेता उपेंद्र कुशवाहा को NDA के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि कुशवाहा पुराने नेता हैं और उनका एक खास तबके में मजबूत जनाधार है। ऐसे में कोई भी उन्हें दरकिनार नहीं कर सकता। सीपी ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलना जानती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भी अंतिम क्षण तक 24 सहयोगी दलों को साथ लेकर चले। 

कोई भी बन सकता है मुख्यमंत्री 

यह पूछे जाने पर यह क्या उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं?  डॉक्टर सीपी ठाकुर ने कहा की राजनीतिक परिस्थितियां किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकती हैं। फिलहाल सबका ध्यान आगामी लोकसभा चुनाव पर हैं उसके बाद ही विधानसभा को लेकर सभी दल मिल बैठकर बातचीत करेंगे। डॉ. ठाकुर ने कहा कि NDA में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है और विधानसभा चुनाव में जिसे ज्यादा सीट मिलेगी मुख्यमंत्री उसी का होगा। डॉ. सीपी ठाकुर, राजनीति में साफ और बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। जाहिर है उनके इस ताज़ा बयान से NDA के अंदर सियासी गरमी और बढ़ेगी।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट